कोविड को लेकर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, सख्ती से करना होगा पालन

punjabkesari.in Thursday, Apr 14, 2022 - 06:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली में पिछले दिनों से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली के स्कूलों से भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूलों के लिए कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की हैं। दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना का मामला सामने आने पर स्कूलों को प्रशासन को सूचित करना होगा। सरकार ने जोर देते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होना चाहिए।

दिल्ली सरकार ने कहा कि कोरोना के मामले आने पर स्कूल को बंद करना होगा। सरकार ने कहा कि स्कूव विंग या पूरा स्कूल बंद होना चाहिए। इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘‘कोविड-19 के मामलों में मामूली वृद्धि हुई है। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क रहें।''

सिसोदिया ने कहा, ‘‘हमें कोविड-19 के साथ जीना सीखना होगा। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बीते दिनों में कुछ स्कूलों से खबर मिली है कि अभिभावकों ने अपने बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी दी है। शिक्षा विभाग इस संबंध में कल स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जारी करेगा।''

गौरतलब है कि दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 299 नए मामले आए, जो पिछले दो दिनों से 118 प्रतिशत ज्यादा हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर भी बढ़कर 2.49 प्रतिशत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News