जम्मू कश्मीर: एक तरफ कोरोना की मार और दूसरी तरफ बढ़ा टोल टैक्स

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 02:13 PM (IST)

जम्मू: जहां एक तरफ जम्मू कश्मीर में कोरोना का खौफ है वहीं दूसरी तरपफ नेशनल हाईवे एथारिटी आॅफ इंडिया ने टोल करों में बढ़ोत्तरी कर लोगों को हैरान कर दिया है। सांबा के ठंडी खुई सरोर टोल पोस्ट पर अब लोगों को अपनी जेब को अतिरिक्त तौर पर ढीला करना पड़ सकता है।जानकारी के अनुसार लाॅकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति की समीक्षा कर नई दरों को लागू किया जाएगा। कोरोना वायरस के कारण फिलहाल टोल पोस्टों पर कर नहीं वसूला जा रहा है।


एथारिटी ने फिलहाल पांच रूपये की बढ़ोत्तरी की है।ठंडी खुई की बात करें तो इस समय वहां पर टोल पोस्ट पर 65 रूपये टोल काटा जाता है। इस टोल पोस्ट का काफी विरोध हुआ था जिसके बाद जेके 21 नंबर की गाड़ियों को टोल मुक्त कर दिया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News