आज आधा झुका रहेगा भारत का राष्ट्रध्वज, मनेगा राष्ट्रीय शोक, जानें वजह

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 04:57 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के मित्र देश ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। ओमान के सुल्तान की मौत पर गृह मंत्रालय ने एक दिन के राष्ट्रीय (शोक का ऐलान किया है। सोमवार को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखा जाएगा। इस दौरान कोई भी आधिकारिक कार्यक्रम नहीं रखा जाएगा। इसके साथ ही सोमवार को राष्ट्रध्वज आधा झुका रहेगा। 
PunjabKesari
सुल्तान काबूस की मौत के बाद उनके चचेरे भाई हैथम बिन तारिक अल सईद ने शनिवार को उनके उत्तराधिकारी के तौर पर शपथ ली थी। सुल्तान काबूस का कोई वारिस नहीं था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओमान के सुल्तान काबूस बिन सईद के निधन पर जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महामहिम सुल्तान काबूस बिन सईद अल सईद के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। वह एक दूरदर्शी नेता थे, जिन्होंने ओमान को एक आधुनिक और समृद्ध राष्ट्र में बदल दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सुल्तान काबूस को भारत का सच्चा दोस्त बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News