महंगाई के झटके, सरकार का यू-टर्न और असम-बंगाल में चुनाव, आज इन खबरों पर है सभी की नजर

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 10:29 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश भर में लोग चाहे एक दूसरे को मूर्ख बनाकर एक अप्रैल के मजे ले रहे हैं लेकिन आज के दिन की शुरुआत कई बदलावों के साथ हुई है। जहां एक तरफ आज  रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दामों में इजाफा होने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में की गई भारी कटौती के फैसले को पलट दिया है। इसके अलावा आज  बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए भी  वोटिंग शुरु हो गई। इसी तरह की बड़ी और दिलचस्प खबरों की जानकारी हम आप तक पहुंचाते रहेंगे, जिस पर देश की नजरें टिकी हुई है।

PunjabKesari

आज से महंगी होंगी कई चीजें
रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजों के दामों में इजाफा होने वाला है। दूध, बिजली, एसी, बाइक से लेकर हवाई सफर, स्मार्ट फोन तक महंगा हो जाएगा। इलेक्ट्निक सामान के दाम भी महंगे हो जाएंगे। जानिए एक अप्रैल से कौन सी चीजें महंगी होंगी। मारुति, Nissan जैसी कंपनियों ने आज से कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।  इस बढ़ोतरी के तहत Hero scooters और बाइक के दाम 25,00 रुपए तक बढ़ जाएंगे।

 

सरकार ने पलटा फैसला
छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में की गई भारी कटौती के फैसले से पलटते हुए सरकार ने कहा कि इन योजनाओं पर पहले की तरह ब्याज मिलता रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करते हुए कहा कि वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर जिन दरों से ब्याज मिल रही थी, वही ब्याज दरें वर्ष 2021- 22 की पहली तिमाही में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि ब्याज दरों में कटौती को लेकर के जो आदेश जारी किए गए थे, उसे वापस नहीं लिया जा रहा है और इन पर पहले की तरह ब्याज मिलता रहेगा।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में 30 सीटों पर मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण में हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट समेत 30 निर्वाचन क्षेत्रों पर सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो गया। पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में नौ-नौ सीटों, बांकुड़ा में आठ और दक्षिण 24 परगना में चार सीटों पर कोविड-19 नियमों का सख्ती से पालन करते हुए मतदान चल रहा है। मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई। मतदान शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा। इन 30 सीटों पर 75 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

 

आज से खुलेगी चुनावी बॉन्ड की 16वीं किस्त
सरकार ने चार राज्यों एवं एक केंद्र शासित प्रदेशों में विधानसभा चुनावों  के बीच चुनावी बॉन्ड (Electoral Bonds) की 16वीं किस्त जारी करने को मंजूरी दे दी। यह बिक्री आज से 10 अप्रैल तक होगी।  राजनीतिक दलों को दिये जाने वाले चंदे में पारदर्शिता लाने के प्रयास के तहत चुनावी बॉन्ड की व्यवस्था की गयी है। इसके तहत राजनीतिक दलों को नकद चंदे के बजाए चुनावी बॉन्ड का विकल्प रखा गया है।

PunjabKesari

अप्रैल फूल डे आज
आज के दिन हर साल अप्रैल फूल दिवस मनाया जाता है। अप्रैल माह का पहला दिन 'अप्रैल फूल' डे के रूप में मनाया जाता है। इस खास दिन लोग एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक, मस्ती और हंसी-ठिठोली करते हैं। जिसका सामने वाला व्यक्ति बुरा भी नहीं मानता है। कुछ इतिहासकारों के मुताबिक अप्रैल फूल की शुरुआत 1582 में हुई थी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News