''सबसे बड़ा रुपया, वाह मोदी जी वाह'', TMC सांसद महुआ मोइत्रा का प्रधानमंत्री पर तंज

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 12:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की गिरावट के साथ अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर 80.05 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंचा। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 117.3 अंक गिरकर 54,403.85 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी भी 28.80 अंक की कमजोरी के साथ 16,249.70 अंक पर मौजूद। इस बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने रुपए को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। महुआ ने ट्वीट किया, "75 पर भारत, रुपए 80 पर। सबसे बड़ा रुपया! वाह मोदी जी वाह।"

 

बता दें कि महुआ मोइत्रा ने इससे पहले भी पीएम मोदी पर परोक्ष हमला किया था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, "गुजरात के एक मुख्यमंत्री ने एक बार कहा था कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि दिल्ली में सरकार और रुपए के बीच प्रतिस्पर्धा है- किसका सम्मान तेजी से गिर रहा है? कौन नीचे गिरेगा? आज के शब्द- प्रतिबंधित: अपमान, प्रतिस्थापन: रुपया।" महुआ मोइत्रा लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नजर आ रही हैं।

 

बता दें कि अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 80 के भाव पर खुला लेकिन थोड़ी ही देर में 80.05 के स्तर पर आ गया। यह पिछले बंद भाव की तुलना में सात पैसे की कमजोरी दर्शाता है। सोमवार को रुपया पहली बार 80 का स्तर छूने के बाद 79.98 के भाव पर बंद हुआ था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.35 प्रतिशत गिरकर 105.90 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 156.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News