एसिड अटैक पर वीडिया बनाना Tik Tok स्टार फैजल सिद्दीकी को पड़ा महंगा, महिला आयोग ने लिया एक्शन

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 04:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय महिला आयोग ने Tik Tok के भारतीय प्रबंधन से कहा है कि वह तत्काल उस वीडियो को हटाए जिसमें एक व्यक्ति को महिला पर तेजाब फेंकने के अपराध को अंजाम देते हुए दिखाया गया है। आयोग ने महाराष्ट्र पुलिस से भी कहा कि यह वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महिला आयोग ने ‘टिक टॉक इंडिया’ के अधिकारी (शिकायत) अनुज भाटिया को पत्र लिखकर कहा कि एक ट्विटर पोस्ट के माध्यम से इस वीडियो की बात उसके संज्ञान में आई और इस वीडियो को हटाया जाए। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पत्र में कहा कि यह वीडियो न सिर्फ महिला विरोधी हिंसा के लिए उकसा रहा है, बल्कि पुरुष-प्रधान सोच को भी दिखाता है।

 

रेखा के मुताबिक यह वीडियो फैजल सिद्दकी नामक एक युवक ने बनाया है और इस वीडियो में महिलाओं पर तेजाब के हमले को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि वीडियो हटाने के साथ ही इस व्यक्ति की आईडी ब्लॉक की जाए। महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक सुबोध कुमार जायसवाल को लिखे पत्र में रेखा शर्मा ने कहा कि इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी कानून-2000 के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News