ब्रिटेन से केरल आए तीन और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 12:55 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः ब्रिटेन से केरल आए तीन और लोगों के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने कहा कि अभी तक राज्य में नौ लोग वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री ने बृहस्पतिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तीन नए मामलों में से दो कन्नूर और एक पट्टनमथिट्टा जिले से है। राज्य में कोविड-19 के 5,490 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,337 लोग इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हुए हैं। 

राज्य में अभी तक कुल 8,31,259 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 7,61,154 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। फिलहाल कोविड-19 के 66,503 मरीजों का राज्य में इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 67,712 नमूनों की जांच की गई है और संक्रमण की दर 8.11 प्रतिशत है। अभी तक राज्य में कुल 86,88,585 नमूनों की जांच की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News