ओडिशा: 11KV लाइन के टच में आने से बस में लगी आग, 8 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 06:04 PM (IST)

ब्रह्मपुर (ओडिशा): ओडिशा में गंजाम जिले के गोलंतारा में रविवार को ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार के संपर्क में आने से एक बस में आग लग गई। इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य जख्मी हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलो वॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। फलस्वरूप में बस में आग लग गई और लोग हताहत हुए। इस बस से लोग एक नज़दीकी गांव में सगाई समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बस के अंदर फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। 

PunjabKesari
पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने यात्रियों को बचाया। घायलों को ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्य दमकल अधिकारी सुकंत सेठी ने बताया कि आग को बुझा दिया गया है और पारेषण लाइन से बिजली की आपूर्ति काटकर गाड़ी के अंदर से सभी लोगों को निकाल लिया गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News