जम्मू कश्मीर में तीन दिवसीय साइकिल प्रतियोगिता शुरू

punjabkesari.in Thursday, Sep 22, 2022 - 05:00 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कई नए स्थलों से गुजरने वाली साइकिल प्रतियोगिता कश्मीर साइक्लोथॉन को मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भारत और नेपाल के लगभग 60 साइकिल चालक भाग ले रहे हैं। इसे यहां रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ क्लब से हरी झंडी दिखाई गई।

मेहता ने संवाददाताओं से कहा,"लोग बेहतर तरीके से कश्मीर को समझें यही साइक्लोथॉन का उद्देश्य है। प्रतिभागी इसके साथ ही नशा मुक्ति अभियान का संदेश भी देंगे।"

उन्होंने बताया कि कुल 60 साइकिल चालक इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और इनमें से कुछ की उम्र 60 साल से अधिक है।

मेहता ने कहा की प्रतिभागी तीन दिन में 300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News