कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 07:23 PM (IST)

नई दिल्ली: कश्मीर में कायम अमन चैन पाकिस्तान की आंखों में खटकने लगा है। पाकिस्तानी हुकूमत और फौज कश्मीर में अशांति फैलाने की जी-तोड़ कोशिशें कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकियों और ओवरग्राऊंड वर्कर्स के कश्मीर में सुरक्षा बलों के कैंपों तथा चौकियों पर हमला करने के लिए उकसा रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने खुफिया इनपुट का हवाला देते हुए बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. ने पी. ओ.के. में सक्रिय लश्कर-ए-तोयबा, जैश-ए- मौहम्मद और द रेजिस्टैंस फोर्स जैसे आतंकी संगठनों के आकाओं से कहा हैं कि वे अपने कैडर को सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला करने का निर्देश दें। सूत्रों ने बताया कि कश्मीर में पहले से घुसे दहशतगर्द सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर किसी के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया ला है। सुरक्षा बलों को बिना किसी ढिलाई के अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों ने बताया देते कि पुंछ में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे आप्रेशनों आई. ने इन आतंकी समूहों की तैयारी के खतरनाक मंसूबों -ए- का संकेत दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News