इस टीचर ने बच्चों के लिए Maths को बनाया easy, शाहरूख और आनंद महेंद्र भी हुए फैन

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 06:03 PM (IST)

नेशनल डेस्कः बच्चों से अगर पूछा ज्यादा कि उनको कौन-सा सब्जेक्ट अच्छा नहीं लगता या फिर मुश्किल है तो ज्यादातर का जवाब Maths होगा। लेकिन अगर आप इस टीचर के पढ़ाने का तरीका देख लेंगे तो फिर शायद आपको Maths से डर नहीं लगेगा। इस टीचर के मैथ पढ़ाने का अनोखा तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल इस टीचर ने बच्चों के हाथों की उंगलियों को ही कैलकुलेटर बना दिया। जानकारी के मुताबिक बच्चों के हाथों को कैलकुलेटर बनाने वाली इस मैथ्स टीचर का नाम रूबी कुमारी है, जो बिहार के एक स्कूल में पढ़ाती हैं।

 

इस टीचर के मैथ पढ़ाने के अनोखे वीडियो को सबसे पहले महिंद्रा ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि क्या? मुझे इस शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था। काश वह मेरी मैथ्स की टीचर होतीं। तो मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता! आनंद महिंद्रा के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि वीडियो में टीचर 9 का पहाड़ा सिखाने के लिए एक बच्ची को खड़ा करती है। पीछे बोर्ड पर 'हमारे हाथ कैलकुलेटर' लिखा हुआ नजर आ रहा है। टीचर बच्चों को उंगलियों के जरिए एक खास शॉर्टकट के जरिए पहाड़ा सिखा रही है। सोशल मीडिया पर टीचर रूबी की खूब वाहवाही हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News