Salman Khan के लिए सामने आई उनकी ये एक्स गर्लफ्रेंड, बिश्नोई समाज से की रिक्वेस्ट कहा- ‘प्लीज उन्हें माफ कर दें’
punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सलमान खान के घर पर फायरिंग होने से उनके फैंस और उनके चाहने वालों को उनकी चिंता का डर सता रहा है। पुलिस ने अभी तक इस केस में कई लोगों को अरेस्ट कर लिया है। इस बीच अब 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस और सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने इस घटना की निंदा की है। एक इंटरव्यू में सोमी अली ने सलमान के प्रति अपनी फिक्र को जताते हुए कहा कि मैं कभी नहीं चाहूंगी कि वो इस दौर से गुजरे, लेकिन इस टाइम वो जिस दौर से गुजर रहे हैं, उसका कोई भी हकदार नहीं है। इसलिए किसी के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं उनके लिए प्रार्थना करती हूं।
24 साल की उम्र में अमेरिका वापस आ गई
इस बारे में आगे बात करते हुए सोमी ने कहा कि ब्रेकअप के बाद मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया और मैं 24 साल की उम्र में अमेरिका वापस आ गई। इस बारे में सब जानते हैं और मैं बार-बार इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती। सलमान के साथ जो हुआ वो किसी के साथ भी नहीं होना चाहिए फिर चाहे वो सलमान हों या शाहरुख या फिर मेरा पड़ोसी ही क्यों ना हो? सोमी ने कहा कि जब मैंने और मां ने इसके बारे में सुना तो हम हैरान रह गए। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान न हो।
सोमी ने आगे कहा कि गलतियां सबसे होती हैं, लेकिन किसी के पास कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। मुझे लगता है कि मैं आज भी गलतियां करती हूं और आपसे भी गलतियां होते होंगी, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप किसी को मारने पर उतारू हो जाएं और उस पर गोली चला दें और अगर कोई ये कर रहा है तो वो सीमा पार कर रहा है।
सोमी ने आगे ये भी कहा कि ये घटना कई साल पहले हुई थी और साल 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज से रिक्वेस्ट करती हूं कि वो इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर उन्होंने कोई गलती की है तो मैं उनकी (सलमान) की तरफ से माफी मांगती हूं, प्लीज उन्हें माफ कर दें। अगर आपको न्याय चाहिए तो आपको अदालत का रुख करना चाहिए। मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
क्या ऐसे करने से काला हिरण वापस आ जाएगा ?
मैं बिश्नोई समाज से अपील करना चाहती हूं कि सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा। बता दें कि साल 1993 में सोमी अली ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी। सोमी अली बॉलीवुड करियर को अलविदा कहने के बाद वर्तमान में मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम कर रही हैं।