कोरोना योद्धाओं का सम्मान-100 करोड़ वैक्सीनेशन पर तिरंगामय होंगे वृंदावन के ये मंदिर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 20, 2021 - 05:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में 100 करोड़ लोगों के कोविड-रोधी वैक्सीन का लक्ष्य पूरा होने पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में गुरुवार को वृन्दावन के दो प्राचीन मंदिरों ठा. गोविंद देव मंदिर एवं ठा. मदनमोहन मंदिर को भी तिरंगामय रोशनी में जगमगाने की तैयारी कर ली गई है। बता दें कि उक्त दोनों मंदिर ASI की संरक्षित स्मारकों संबंधी केंद्रीय सूची में सम्मिलित हैं तथा वृन्दावन के पांच सदी पुराने सप्त देवालयों में शामिल हैं।

PunjabKesari

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद् आर के पटेल ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार देश में 100 करोड़ निवासियों को टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण होने के अवसर पर कोरोना योद्धाओं के सम्मान के रूप में प्राचीन धरोहरों को राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों में सजाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि आगरा के एक दर्जन से अधिक महत्वपूर्ण स्मारकों के साथ-साथ मथुरा में वृन्दावन स्थित ठा. गोविंद देव मंदिर एवं ठा. मदन मोहन मंदिर को भी इस सूची में शामिल किया गया है। पटेल ने बताया कि इसके लिए दोनों मंदिरों में सजावट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा बाकायदा रोशनी करके परीक्षण भी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News