कोरोना का हेल्थ बुलेटिन जारी, आंध्र प्रदेश में 19,981 और सिक्किम में 287 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, May 22, 2021 - 08:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश में शनिवार सुबह नौ बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 118 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10 हजार से अधिक हो गई। वहीं, सिक्किम में संक्रमण के 287 नए मामले सामने आए हैं। एक और व्यक्ति की मौत हुई है। आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य 0.65 प्रतिशत कोविड-19 मृत्यु दर के साथ देश में 19वें स्थान पर है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में एक दिन में 19,981 और लोग वायरस संक्रमित पाए गए जबकि 18,336 लोग इससे उबरे हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,62,060 हो गई है। 13,41,355 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 10,022 रोगियों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,10,683 है।

सिक्किम में संक्रमण के 287 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को 12,808 हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की संक्रमण के चलते मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 221 तक पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 3,194 है। 9,183 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News