लेफ्टिनेंट जनरल बोले-लद्दाख संकट के बाद कोई बड़ी झड़प नहीं हुई, पर उठ गया चीन से भरोसा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सेना की पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान ने बुधवार को कहा कि भारतीय बलों और चीन की जनमुक्ति सेना (PLA) के बीच लद्दाख में गतिरोध के बाद से पूर्वी कमान की जिम्मेदारी के अधीन आने वाले इलाके में घुसपैठ या किसी बड़ी झड़प की कोई घटना नहीं हुई है। चौहान ने कहा कि गलवान घाटी की घटना के बाद से भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सौहार्द्र और आपसी भरोसा खत्म हो गया है और चीजों को स्थिर होने में समय लगेगा।

 

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारतीय सेना और PLA ने लद्दाख संकट के दौरान एहतियातन कुछ बलों की तैनाती की थी, जिसमें सर्दियां शुरू होने के बाद पूर्वी सेक्टर में लगातार कमी आ रही है। चौहान ने विजय दिवस पर यहां ‘फोर्ट विलियम' में कहा कि बहरहाल, भारतीय सेना सर्दियों में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News