संसद में बैठे विदेशी सांसदों के सामने जमकर हुआ शोर-शराबा...और हमारे MP भूले सत्कार

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: संसद में गुरुवार को कांग्रेस समेत कई दलों के सदस्यों ने अडाणी समूह से जुड़े मामले की संयुक्त संसदीय समिति (JPC) या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा किया जिससे दोनों सदन की बैठक को 2 बजे के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा। गुरुवार सुबह ही लोकसभा में शोर-शराबा गूंजने लगा। संसद में सांसदों का शोर-शराबा सब ऐसे समय में हुआ जब अफ्रीकी देश जांबिया से विदेशी मेहमान संसद में बैठे थे। वे लोकसभा की कार्रवाई देखने आए थे और हमारे सांसदों से सीखने-समझने आए थे लेकिन उन्होंने जो देखा उसकी उम्मीद शायद उन्होंने नहीं की होगी।

 

दरअसल, भारत के दौरे पर जांबिया गणराज्य की नैशनल असैंबली की स्पीकर माननीय नेलीडेब टी. और जांबिया के संसदीय शिष्टमंडल के सदस्य आए हैं। इससे पहले अपने अभिवादन के दौरान जांबिया से आए मेहमान अपनी सीटों पर खड़े हो गए और मुस्कुराते हुए दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद जब हंगामा हो रहा था उस समय सांसद पूनम अपनी सीट पर खड़े होकर बात रख रही थीं। स्पीकर ने सबसे पहले उन्हें बोलने का मौका दिया था। वह बोलती रहीं लेकिन शोरगुल में उनकी आवाज ठीक से कोई नहीं सुन पाया। आखिरकार सदन की कार्रवाई स्थगित हो गई और उनकी बात अधूरी रह गई। विदेशी मेहमान चुपचाप बैठे शोर-शराबा देखते रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News