दिल्ली में अब नहीं है ऑक्सीजन की कमी, केंद्र दूसरे राज्यों तक पहुंचाए मदद: सिसोदिया

punjabkesari.in Thursday, May 13, 2021 - 03:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वीरवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है। उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण परेशानी में फंसे दिल्ली के लोगों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए केंद्र और दिल्ली उच्च न्यायालय का भी आभार जताया।

 

केंद्र को लिखा पत्र 
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 10,400 नए मामले आए और संक्रमण दर 14 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि जब संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो राष्ट्रीय राजधानी को 700 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आवश्यकता थी लेकिन अब मामलों में गिरावट आने लग गई है जिससे ऑक्सीजन आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है।

 

हमारी सरकार जिम्मेदार:उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। हमारी एक जिम्मेदार सरकार है। वहीं इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि कोविड के टीकों के लिए राज्यों के, अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक-दूसरे से झगड़ने और प्रतियोगिता करने से भारत की छवि “खराब” होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News