जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक निजी बैंक से एक करोड़ रुपये की चोरी

punjabkesari.in Monday, Jun 20, 2022 - 09:32 PM (IST)


कठुआ/जम्मू : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक निजी बैंक से कथित तौर पर एक करोड़ रुपये से अधिक की नकदी चोरी हो गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात एचडीएफसी बैंक की हटली मोड़ इलाके में स्थित शाखा में हुई। चोरों ने वारदात को अंजाम देते समय सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया था।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आर सी कोतवाल ने च्पीटीआई-भाषाज् को बताया कि चोर छत से बैंक में घुसे और उसके सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया।

कोतवाल के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी ने पुलिस को बताया कि चोरों ने च्कैश चेस्टज् तोड़कर उसमें से पैस चोरी किए।

एसएसपी के अनुसार, सुरक्षाकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले के संबंध में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।

कोतवाल के अनसार, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News