नए उपराष्ट्रपति एन्क्लेव की खिड़कियां बुलेटप्रूफ होंगी, सीपीडब्ल्यूडी ने निविदा आमंत्रित की

punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 10:39 PM (IST)

नई दिल्लीः नया उपराष्ट्रपति एन्क्लेव 'बुलेटप्रूफ' खिड़कियों और अन्य सुविधाओं से सुसज्जित होगा और इस पर करीब 6.19 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) की ओर से आमंत्रित की गई निविदा से यह जानकारी मिली। केंद्र सरकार की अग्रणी निर्माण एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी ने कहा कि चयनित निविदादाता की बुलेट-प्रूफ खिड़की प्रणाली को गुजरात के गांधीनगर स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। 

दस्तावेज के अनुसार जो 'बुलेटप्रूफ ग्लेज्ड' खिड़की उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में लगाई जाएगी उसकी आपूर्ति जीत एंड जीत या वेट्रोटेक-सेंट गोबैन या एफजी ग्लास द्वारा होनी चाहिए। बोली से जुड़े दस्तावेज में एन्क्लेव में लकड़ी के फर्नीचर का काम भी शामिल है जिसे सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजना के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है। 

उपराष्ट्रपति एन्क्लेव से जुड़े प्रस्तावित कार्य पर कुल 6,19,88,358 रुपए खर्च होने का अनुमान है और निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 18 मई है। प्रस्तावित कार्य को तीन महीने में पूरा किया जाना है। उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में उपराष्ट्रपति का आवास और सचिवालय होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News