भिवंडी हादसे में हंसते-खेलते परिवार का दर्दनाक अंत, 6 लोगों ने एक साथ तोड़ा दम

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 02:41 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के ढहने से हुए हादसे में गांव के छह लोगों की मौत के बाद लातूर जिले के हल्ली गांव में मातम पसरा है। भिवंडी में सोमवार को इमारत के ढहने की घटना में आरिफ युसूफ शेख (32) और उनके परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। 

 

मृतक के रिश्तेदार बाबूलाल शेख ने बताया कि आरिफ अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आठ साल पहले भिवंडी चला गया था। आरिफ ने पिछले महीने अपने भाई को भी काम करने के लिए गांव से भिवंडी बुला लिया था। उन्होंने बताया कि ये सभी छह लोग ‘जिलानी बिल्डिंग' में रहते थे और सोमवार को हुए हादसे में मारे गए। 


शेख ने कहा कि उनकी मौत की खबर आते ही गांव के कई लोग घर पर दुख जताने के लिए पहुंचे।  उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके कुछ रिश्तेदार लातूर से भिवंडी भी गए हैं। अधिकारियों ने बताया था कि भिवंडी इमारत हादसे में 18 बच्चों सहित 39 लोगों की मौत हुई है। 25 लोगों को मलबे से जिंदा भी निकाला गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News