'बड़ी संख्या में लोग कर रहे पलायन, कश्मीर की स्थिति को लेकर पूरा देश चिंतित': टारगेट किलिंग पर केजरीवाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 04, 2022 - 02:43 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को लेकर कहा कि कश्मीर की स्थिति को लेकर पूरा देश चिंतित है। हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार इनकी सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द कुछ जरूरी कदम उठाएं। कश्मीरी पंडित बड़ी संख्या में घाटी से पलायन कर रहे हैं, ये कोई अच्छी बात नहीं है। बहुत समय के बाद वो एक उम्मीद के साथ गए थे।

त्यागराज स्टेडियम में तिरंगा सम्मान समिति के स्वयंसेवकों को संबोधित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केजरावील पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि, ‘‘तिरंगा हमारी आन-बान-शान-जान है और तिरंगे से देशभक्ति जागती है। दिल्ली में 15 अगस्त तक 500 तिरंगे लग जाएँगे। दिल्ली में पांच सदस्यीय तिरंगा सम्मान समिति संबंधित स्थान पर प्रत्येक तिरंगे की स्थिति पर नजर रखेगी। तिरंगा सम्मान समिति पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बताएगी कि धूल, तूफान या प्रदूषण के कारण किसी तिरंगे को कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा है।''

केजरीवाल ने कहा कि ये समितियां अपने-अपने क्षेत्र में 1,000 स्वयंसेवकों को जोड़ेंगी, जो देश की सेवा और समाज कल्याण की दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इन स्वयंसेवकों को पांच कर्तव्य सौंपे जाएंगे। उनके क्षेत्र में कोई भी भूखे पेट न सोए, कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित न रहे, जरूरतमंदों को चिकित्सा सहायता सुनिश्चित की जाए, कोई भी बेघर सड़कों पर न रहे और संबंधित क्षेत्रों में साफ-सफाई हो।''

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News