अगर तेजी से देश भर में होगा टीकाकरण तब ही रोकी जा सकेगी कोरोना की तीसरी लहर: विशेषज्ञ

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 06:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में अब तक 18.58 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है लेकिन 135 करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले देश में यह काफी धीमी रफ्तार है। इस रफ्तार से अगर वैक्सीनेशन चलती रही तो पूरे देश को वैक्सीन देने में दो साल लग सकते हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर वैक्सीनेशन की गति को बढ़ाया जाए तब ही कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है।

पीएचडी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के सेक्रेटरी जनरल सौरभ सान्याल का कहना है कि तेजी से वैक्सीन लगा कर कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोका जा सकता है। भारत में जिस तरह से वैक्सीनेशन लग रही है उससे तो यह लगता है कि देश के बड़े हिस्से को अक्टूबर-नवंबर तक ही वैक्सीन लगाई जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि इस समय कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है तो ऐसे में धीरे-धीरे अनेक हिस्सों में लॉकडाउन की पाबंदियो को कम किया जाएगा और अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी। ऐसी उम्मीद की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News