अमित शाह से मिला त्रिपुरा का प्रतिनिधिमंडल, CAB के खिलाफ हड़ताल का फैसला लिया वापस

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 05:33 AM (IST)

नई दिल्ली: नागरिकता विधेयक के विरोध में हड़ताल कर रहे त्रिपुरा के संयुक्त आंदोलन के एक शिष्टमंडल ने गुरुवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और सकारात्मक आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार संयुक्त आंदोलन के संयोजक एंथनी डेबारमा और सदस्य बी के हरंगखवाल ने गृह मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने शाह को नागरिकता विधेयक से संबंधित अपनी चिंताओं से अवगत कराया। 

PunjabKesari
शाह ने शिष्टमंडल को उनकी चिंताओं तथा मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। यह आश्वासन मिलने के बाद शिष्टमंडल ने अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी। उल्लेखनीय है कि संसद ने नागरिकता विधेयक को गुरूवार को ही मंजूरी दी थी। इसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बंगलादेश में धार्मिक उत्पीडन के बाद यहां आए गैर मुस्लिमों को देश की नागरिकता देने का प्रावधान है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News