दिल्ली में घटी कोरोना की रफ्तार! 24 घंटे में 13,336 नए मामले, 273 मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 09:22 PM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 13,336 से अधिक नए मामले सामने आये तथा 273 और मरीजों की मौत हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमितों से अधिक रही और यह संख्या 14,738 तक पहुंच गई। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 1,675 और घट कर 86,232 पहुंच गए। 
PunjabKesari
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 13,336 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 13,23,567 तक पहुंच गई है जबकि 14,738 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 12,17,991 हो गई। इस दौरान 273 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 19,344 पर पहुंच गया।
PunjabKesari
राजधानी में मृत्यु दर महज 1.46 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 61,552 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 3.87 करोड़ के पार पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 9,37,529 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 53,127 पहुंच गई है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News