आतंकियों की गोली से घायल हुए ढाबा मालिक के बेटे ने तोड़ा दम , 17 फरवरी को हुआ था हमला

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 11:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आतंकवादियों के हमले में गोली लगने से घायल हुए लोकप्रिय कृष्णा ढाबा के मालिक के बेटे की रविवार को मौत हो गई। आतंकवादियों ने ढाबा मालिक के बेटे आकाश मेहता को 17 फरवरी को गोली मारी थी। उनका पिछले 10 दिन से एसएमएचएस अस्पताल में इलाज चल रहा था और रविवार तड़के उसने दम तोड़ दिया।

 

राहुल गांधी का पीएम मोदी काे चैलेंज- हिम्मत है तो 'मन की बात' में किसानों पर कराे बात
 

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने उसे नजदीक से गोली मारी थी, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हमले की जिम्मेदारी ‘मुस्लिम जांबाज फोर्स’ ने ली है। यह आतंकवादी संगठन 1990 के दशक से सक्रिय है। शाकाहारी भोजन परोसने वाला कृष्णा ढाबा इलाके में काफी लोकप्रिय है। यह दुर्गनाग इलाके में स्थित है। 

ISRO ने अंतरिक्ष के लिए रवाना किया PSLV-C51/Amazonia-1, 2021 की पहली लॉन्चिंग रही सफल

भारत और पाकिस्तान के लिए संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के कार्यालय और जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश के निवास जैसे कई महत्वपूर्ण भवन ढाबे से 200 मीटर के दायरे में स्थित हैं । इस हमले के सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कथित संबंध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध छद्म समूह से बताए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News