कोरोना ने भारत में पकड़ी रफ्तार, इन 6 राज्यों में हालात सबसे ज्‍यादा खराब

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 11:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दुनियाभर में तबाही मचा रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण(कोविड-19) ने भारत में रफ्तार पकड़ ली है, यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा छह हजार के पार पहुंच चुका है। तेजी से फैल रही इस महामारी ने देश में सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में बरपाया है। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान इस जानलेवा विषाणु के कारण 25 लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 97 पर पहुंच गयी तथा 1364 लोग इससे संक्रमित हुए हैं।

PunjabKesari

केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में इसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6412 हो गयी है तथा इसके कारण मरने वालों की संख्या 199 पर पहुंच गई है। अब तक 504 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले दो से चार दिनों में 6 राज्यो में संक्रमितों की तादाद दोगुनी हो गई है। रिपोर्ट के मुताबि​क कोरोना वायरस के कुल मामलों में से 84 प्रतिशत केवल महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और कर्नाटक से मिले हैं। मंत्रालय के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या इस प्रकार हैं:- 

            राज्य              संक्रमित      ठीक हुए    मौत

  •  आंध्र प्रदेश .........348.........6.............4
  • अंडमान निकोबार...11..........0............0
  • अरुणाचल प्रदेश......1...........0............0
  • असम..................29..........0.............0
  • बिहार..................39..........0.............1
  • चंडीगढ़................18..........7.............0
  • छत्तीसगढ़ ............10..........0.............0
  • दिल्ली ...............720........25............12
  • गोवा ..................7..........0..............0
  • गुजरात................241.......26...........17
  • हरियाणा ..............169.......29...........3
  • हिमाचल प्रदेश......18..........2.............1
  • जम्मू और कश्मीर..158........4............4
  • झारखंड.................13..........0............1
  • कर्नाटक...............181.......28...........5
  • केरल..................357........96..........2
  • लद्दाख..................15.........10..........0
  • मध्य प्रदेश...........259........0..........16
  • महाराष्ट्र...............1364.....125........97
  • मणिपुर.................2............1..........0
  • मिजोरम...............1.............0..........0
  • ओडिशा .............42...........2...........1
  • पुड्डुचेरी ...............5.............1...........0
  • पंजाब ...............101.............4..........8
  • राजस्थान .........463...........21............3
  • तमिलनाडु.........843...........21..........8
  • तेलंगाना ..........442...........35...........7
  • त्रिपुरा ...............1...............0...........0
  • उत्तराखंड .........33.............5...........0
  • उत्तर प्रदेश........410..........31..........4
  • पश्चिम बंगाल ....116...........16..........5
  • कुल................6412.......504........199 


PunjabKesari
दिल्ली में केवल दो दिनों में ही संक्रमण की दर दोगुनी देखने को मिली। 2 अप्रैल को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 223 थी। 4 अप्रैल को यह आंकड़ा बढ़कर 447 हो गया था। दिल्ली में निजामुद्दीन और शाहदरा इलाका अब भी कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News