दिल्ली चुनाव के नतीजे तय करेंगे शेयर बाजार की चाल, निवेशक बनाए हैं पैनी नजर

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 03:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: घरेलू शेयर बाजार में पिछले सप्ताह आठ महीने से अधिक की सबसे बड़ी तेजी के बाद आने वाले सप्ताह में निवेशकों की नजर दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे और महंगाई तथा औद्योगिक उत्पादन के आँकड़ों पर होगी। दिल्ली चुनाव के परिणाम मंगलवार को सामने आयेंगे। चुनाव बाद सर्वेक्षणों में राज्य में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को दोबारा स्पष्ट बहुमत मिलती दिख रही है। केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की हार से निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

PunjabKesari

जनवरी की खुदरा और थोक महंगाई के साथ ही दिसंबर 2019 के औद्योगिक उत्पादन के आँकड़े भी इस सप्ताह आने हैं। ये आंकड़े भी बाजार को प्रभावित करेंगे। बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,406.32 अंक यानी 3.54 प्रतिशत चढ़कर सप्ताहांत पर 41,141.85 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 436.50 अंक यानी 3.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ शुक्रवार को 12,098.35 अंक पर बंद हुआ। यह पिछले साल 24 मई को समाप्त सप्ताह के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट है जब मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद बाजार ने तेज छलाँग लगाई थी। 

PunjabKesari

आलोच्य सप्ताह के पहले दिन 03 फरवरी को ही बाजार करीब ढाई प्रतिशत चढ़ गया था। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बजट के दिन 01 फरवरी को रही गिरावट की भरपाई करते हुये बाजार ने छलाँग लगाई थी। अगले तीन दिन बाजार में तेजी रही जबकि अंतिम दिन शुक्रवार को बाजार में गिरावट रही। मझौली और छोटी कंपनियों में भी बीते सप्ताह बाजार में गिरावट रही। सप्ताह के दौरान बीएसई का मिडकैप 5.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,904.71 अंक पर और स्मॉलकैप 3.46 प्रतिशत की बढ़त में 14,840.33 अंक पर पहुँच गया। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News