दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार सुस्त, पिछले 24 घंटों में आए 4 हजार से कम मामले

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 10:07 PM (IST)

नेशनल डेस्कः राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि मौतों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई हैं। दिल्ली में कोविड-19 के 3674 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से जबकि 30 और लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण दर 6.37 प्रतिशत दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण दर 7.41 प्रतिशत थी और कोविड-19 के 4483 मामले आए थे।

वहीं, संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई थी। ताजा जानकारी के अनुसार, नए मामलों के आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,27,489 हो गई है और मृतक संख्या 25,827 हो गई है। एक दिन पहले 57,686 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई थी। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण दर 8.60 प्रतिशत थी और 25 मरीजों की मृत्यु हुई थी, वहीं 4044 मामले आए थे।

बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 9.56 प्रतिशत थी और 34 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा था जबकि कोविड-19 के 4291 मामले आए थे। दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के सर्वाधिक 28,867 मामले आए थे, जिसके बाद दैनिक मामलों में कमी आई है। राष्ट्रीय राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सबसे अधिक थी। दैनिक मामलों को 10,000 के आंकड़े से नीचे आने में 10 दिन लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News