भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 20 लाख के करीब, दुनिया भर में हर 15 सेकेंड में हो रही एक मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 10:02 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश के दक्षिणी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है ओर इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या  40 हजार 699 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 56 हजार 282 नए केस मिलने के बाद COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 19,64,537 हो गई है। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से वीरवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 56,282 नए मामले सामने आए और 904 मौतें हुईं है। ये दूसरी बार हुआ है जब एक दिन में मरने वालों की संख्या ने 900 का आंकड़ा पार किया है। 

PunjabKesari

देश में अभी कोरोना के 5 लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस हैं। कोरोना से जहां अब तक 40 हजार 699 मरीजों की जान जा चुकी है तो वहीं, 13 लाख 28 हजार 336 लोग इस वायरस के संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। पूरी दुनियाभर की बात करें तो हालात यह हो गए हैं कि हर 15 सेकेंड में एक संक्रमित की मौत हो रही है। 

PunjabKesari
दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, भारत और मैक्सिको समेत कई अन्य देशों में महामारी तेजी से फैल रही है और इन्हीं देशों में मौत भी सबसे ज्यादा हो रही है। अमेरिका में अब तक 49 लाख से ज्यादा लोग कोविड का शिकार हो चुके हैं जबकि 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News