4 दिसंबर को लगेगा इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानिए भारत में कहां देगा दिखाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 01, 2021 - 04:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इस साल का अंतिम खंड ग्रास सूर्य ग्रहण 4 दिसंबर को मार्गशीर्ष मास शनिवार अमावस्या को भारतीय समयानुसार 10 बजकर 59 मिनट पर लगेगा जो दोपहर 3 बजकर 7 मिनट तक रहेगा। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक लगेगा। आस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत, एटलांटिक, नामिबिया, अंटाकर्टिका व हिंद महासागर सहित अन्य देशों के लोग इसे देख पाएंगे। उन्होंने बताया कि अगला खंड ग्रास सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 को लगेगा लेकिन यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा। 

 

सूर्य ग्रहण पर भूलकर भी न करें ये काम

  • भोजन करना वर्जित
  • मांगलिक कार्य करने चाहिए
  • नाखून कांटना, कंघी करना वर्जित
  • ग्रहण के समय के दौरान सोना नहीं चाहिए.
  • चाकू या धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • ग्रहण से पहले पकाए हुए भोजन में, पानी और खाने वाली चीजों में तुलसी के पत्ता डालकर रख दें और फिर उसे खाए
  • ग्रहण के समय में घर के मंदिर के कपाट बंद कर दें

 

पूजा-पाठ का मिलता है फल

  • ग्रहण के समय में इष्ट देव का पूजन और उनके मंत्रों का जप करने से फल मिलता है
  • दान करना बेहद शुभ माना गया है।
  • ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान करें और घर की साफ-सफाई के बाद गंगा जल का छिड़काव करना चाहिए।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News