केरल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 08:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,262 नए मामले सामने आए और इसी दौरान आंध्र प्रदेश में 141 नए संक्रमित पाए गए। केरल के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महामारी से 181 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही केरल में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,94,680 हो गए तथा मृतकों की संख्या 65,161 पर पहुंच गई।

केरल में हुई 181 मौत में से नौ पिछले 24 घंटे में हुई और 56 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई लेकिन दस्तावेज सौंपने में हुई देरी की वजह से इन्हें दर्ज नहीं किया गया था। बाकी 116 मौतों को केंद्र तथा उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देशों के आधार पर प्राप्त अपील के बाद कोविड-19 से हुई मौत के रूप में दर्ज किया गया।

इस बीच आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 141 नए मामले सामने आए तथा तीन और मरीजों की मौत हो गई। बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब तक संक्रमण के 23,17,605 मामले सामने आ चुके हैं और 14,725 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंध्र में कोविड के मरीजों की संख्या घटकर 3,518 रह गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News