बचत खाते में आपके जमा पैसों पर सरकार जल्द लेगी बड़ा फैसला! वित्त मंत्री ने दिए संकेत

punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2019 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पीएमसी बैंक घोटाले जैसी घटना के बाद बैंकों में पैसा रखने वाले जमाकर्ताओं का भरोसा बढ़ाने वाले कदम के तहत वित्त निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकार बैंक जमा गारंटी बीमा योजना के तहत गारंटी शुदा राशि की सीमा वर्तमान एक लाख रुपये से बढाने की योजना बना रही है।
PunjabKesari
वित्त मंत्री ने यहां भाषा से विशेष बातचीत में कहा ,‘ बैंक जमा राशि पर गारंटी बढ़ाने के बारे में विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में लाया जा सकता है।' उन्होंने हाला कि इस योजना का ब्योरा नहीं दिया और यह भी नहीं बताया कि गारंटी की बढ़ी सीमा क्या होगी। उन्होंने संकेत दिया कि इस बारे में विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में आ सकता है।

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार एक से अधिक राज्यों में कारोबार करने वाले सहकारी बैंकों के नियमन के लिए कानून बनाएगी। दूरसंचार क्षेत्र के वित्तीय संकट पर वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कोई कंपनी अपना परिचालन बंद करे।'' उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कोई भी कंपनी हो वह आगे बढ़े।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News