Good News: कोरोना पर सरकार ने दी राहत भरी खबर, लग सकती है दूसरी लहर पर ब्रेक !

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 08:05 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महामारी कोरोना से मची हाहाकार के बीच राहत के संकेत मिल रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में कुछ हद तक ठहराव देखने को मिल रहा है। सरकार का कहना है कि  स्थिति स्थिर हो रही है और  हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे कि महामारी आगे और स्थिर हो तथा मामलों में तेजी से कमी आए।

 

7 दिनों से नए केसों में कमी
दरअसल रोजाना आने वाले कोरोना केसों के सात दिनों का औसत देखें तो पिछले लगातार 7 दिनों से नए केसों में कमी आई है।नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब 36,73,802 रह गई है, जो कुल मामलों का 15.07 प्रतिशत है। लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 83.83 प्रतिशत हो गई है। पॉल ने कहा कि यह इस बात का साक्ष्य है कि हम महामारी की दूसरी लहर में कुछ हद तक ठहराव देख सकते हैं। 

 

अब तक दी गई 18.04 करोड़ खुराक 
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की कुल 18.04 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। इसमें 45 साल से अधिक आयु के 12.74 करोड़ लोग, 1.62 करोड़ स्वास्थ्यकर्मी, अग्रिम पंक्ति के 2.25 करोड़ कर्मी और 18-44 आयु समूह के 42.59 लाख लोग शामिल हैं। अग्रवाल ने यह भी कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास फलीभूत हो रहे हैं तथा जो संक्रमण दर पिछले सप्ताह 21.9 प्रतिशत थी, अब कम होकर 19.8 प्रतिशत रह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News