महाराष्ट्र में खुले सभी धार्मिक स्थलों के द्वार, सुबह ही मंदिरों में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 09:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण बंद सभी धार्मिक स्थल आज से यानि कि 16 नवंबर से खुलने जा रहे हैं। महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, दरगाह सबको खोलने की इजाजत दे दी है श्रद्धालुओं को कोविड नियमों का पालन करना होगा। धार्मिक स्थलों में मास्क पहनना जरूरी होगा और साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार दिवाली वाले दिन घोषणा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस के कारण मार्च से बंद सभी पूजा स्थलों को सोमवार से खोला जाएगा।

PunjabKesari

ठाकरे ने दीपावली के शुभ अवसर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि महामारी कोरोना वायरस अभी हमारे बीच से गई नहीं है, इसलिए लोगों को पूजा स्थलों पर कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे होली, गणेश चतुर्थी, नवरात्र और पंढरपुर वारि (वार्षिक तीर्थयात्रा) मनाते समय लोगों ने अनुशासन और संयम का लोगों ने पालन किया तथा अन्य धर्मों के अनुयायियों ने भी कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ईद, माउंट मेरी त्योहार जैसे त्योहार मनाए, अभी लोगों को अनुशासन का पालन करना होगा।

PunjabKesari

ठाकरे ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पूजा स्थल और प्रार्थना स्थल बंद जरूर हुए थे लेकिन ईश्वर डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों के रूप में लोगों का ध्यान रख रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ नहीं करना है और सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क लगाना जरूरी है। यदि हम अनुशासन का पालन करेंगे तभी ईश्वर का आशीर्वाद भी मिलेगा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News