दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने का फैसला, नए एलजी से मिलने के बाद केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, May 27, 2022 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और दोनों ने राष्ट्रीय राजधानी के विकास तथा यहां लोगों की बेहतरी के लिए एक साथ मिलकर काम करने का फैसला किया। यह सक्सेना के साथ केजरीवाल की पहली औपचारिक बैठक है, जिन्होंने बृहस्पतिवार को पद की शपथ ली। अनिल बैजल ने ‘‘निजी वजहों'' का हवाला देते हुए 18 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल के पद से इस्तीफा दे दिया था।

केजरीवाल ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं एक सार्थक कार्यकाल के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की और दिल्ली के विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया। हम दिल्ली के लोगों की बेहतरी के लिए एक साथ मिलकर हर काम करेंगे और सभी को साथ लेकर चलेंगे।'' मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘आपसे मिलकर खुशी हुई सर। मैं दिल्ली के कल्याण के लिए आपके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।'' बैजल के साथ खट्टे-मीठे रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उनके साथ अच्छे संबंध थे।''

गौरतलब है कि बैजल के पांच साल से अधिक के कार्यकाल में आप सरकार के साथ प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र और शासन से संबंधित मुद्दों को लेकर कई बार टकराव हुआ। सक्सेना ने भी केजरीवाल के साथ बैठक को लेकर ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल जी से आज मुलाकात की। हमने दिल्ली के विकास और उसके लोगों के कल्याण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।''

सक्सेना ने बृहस्पतिवार को पदभार संभालने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर दिल्ली से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर उनकी राय ली। उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल का प्रभार संभालने के बाद माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की। राष्ट्रीय राजधानी को सुरक्षित, स्वच्छ, जीने योग्य और सही मायनों में ‘सिटी ऑफ जॉय' बनाने पर उनका मार्गदर्शन और राय ली।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News