कोरोना काल में लापरवाही की हद, इतनी बढ़ी भीड़ कि शोरूम करना पड़ा सील

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:23 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के टी नगर में स्थित कपड़ा के एक लोकप्रिय शोरूम को कथित रूप से ज्यादा भीड़ होने और कोविड-19 नियमों के उल्लंघन को लेकर मंगलवार को नगर निगम ने बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें शहर के मध्य हिस्से में स्थित कुमारन सिल्क्स में काफी भीड़ नजर आ रही है, जिसे लेकर लोगों ने चिंता जताई है। इसके बाद ही शोरूम के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।

चेन्नई नगर निगम ने दुकानदारों एवं लोगों से सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की। उसने ट्वीट किया, ‘‘ आज टी नगर में एक दुकान पर ताला लगा दिया गया और उसे सील कर दिया गया, क्योंकि उसने भीड़ होने दी ओर कोविड-19 सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया।'' उसने कहा, ‘‘ जो अन्य दुकान नियमों का पालन नहीं करेंगी, उन्हें भी सील किया जाएगा। दुकानदारों और लोगों से सुरक्षा नियमों का पालन करने का अनुरोध किया जाता है।'' टी नगर नाम से लोकप्रिय त्यागराज नगर में त्योहारी सीजन से पहले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में खरीददार नजर आ रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News