कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-''अमेरिका को दवाई निर्यात करने से पहले क्या...

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस ने भारत द्वारा अमेरिका को किए गे हाईड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस पार्टी ने कोरोना की चिकित्सा में इस्तेमाल मे लाई जा रही इस दवाई को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है कि अमेरिका को इस दवाई के निर्यात किए जाने से पहले क्या केंद्र ने भारत में दवाई के स्टॉक की स्थिति और इस दवाई को बनाने वाली कंपनियों के बार में सोचा था?  क्या पीएम मोदी ने देश को प्राथमिकता दी ? कांग्रेस पार्टी ने दवाई के निर्यात को पीएम मोदी द्वारा देश को दिया गया धोखा करार दिया।

एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने कहा कि क्यों भारत के नागरिक और उनकी आवश्यकताएं पीएम मोदी की प्राथमिकता में नहीं होती? अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की बात को दोहराते हुए पार्टी ने लिखा, 'यदि अव्यवस्थित तरीके से किए गए लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूरों की मजदूरी प्रभावित होती है, तो इस पैमाने पर भुखमरी ज्यादा दूर नहीं है।

पार्टी ने ट्वीट किया कि इस लॉकडाउन पीरियड में उद्योग जगत के लिए कोई आर्थिक पैकेज की घोषणा नहीं की गई। सरकार को दूसरे आर्थिक पैकेज की घोषणा के लिए कितना वक्त और लगेगा? 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News