गहलोत ने कहा-केंद्र सरकार को अब पेगासस जांच में करना चाहिए सहयोग

punjabkesari.in Friday, Oct 29, 2021 - 03:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेगासस जासूसी मामले में उच्चतम न्यायालय द्वारा जांच के फैसले का स्वागत करते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को अब इस जांच में सहयोग करना चाहिए। इसके साथ ही गहलोत ने फिर विश्वास जताया कि राज्य की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। गहलोत ने बीकानेर के पास लखासर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘पेगासस मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है। यह बहुत साहसिक निर्णय है और इसमें अदालत ने केंद्र सरकार की धज्जियां उड़ा दी हैं।'' गहलोत ने आगे कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने शपथ पत्र देने से ही मना कर दिया। ऐसा कभी होता नहीं है। केंद्र सरकार ने कहा कि वह अपनी खुद की समिति बना देगी। तो उच्चतम न्यायालय ने सरकार पर विश्वास नहीं किया।

सरकार को लेकर यह कहना ही बहुत बड़ी बात है कि हम आपकी समिति पर विश्वास नहीं कर सकते। सरकार की साख तो उसी दिन समाप्त हो गई जब उच्चतम न्यायालय खुद कह रहा है कि हम आपकी समिति पर विश्वास नहीं कर सकते। हम अपनी समिति बनाएंगे और निगरानी के साथ इसकी पूरी जांच होगी।'' गहलोत ने कहा, ‘‘यह हमारे हर नागरिक को संविधान में प्रदत्त अधिकार की रक्षा का सवाल है। अब सरकार को चाहिए कि वह ईमानदारी से सहयोग करे। क्योंकि सरकार का अब तक जो रवैया रहा है वह असहयोगात्मक है, लंबे समय से है।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय व उसके अन्य विभाग सूचना के अधिकार (आरटीआई) कानून के तहत मांगी गई जानकारी के मामलों में भी आनाकानी करते हैं।

गहलोत ने कहा, ‘‘देखते हैं कि इस मामले में सरकार कैसे सहयोग करती है, यह पूरा देश देख रहा है।'' भाजपा नेताओं द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधे जाने पर गहलोत ने कटाक्ष किया, ‘‘वे तो सरकार गिराने के लिए भी हम पर ही हमला करते हैं। पूछें उनसे कि राजस्थान सरकार गिराने के पीछे क्यों पड़े हैं।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राजस्थान सरकार इतना अच्छा शासन दे रही है। प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को उसकी तारीफ करनी चाहिए कि राजस्थान अच्छे प्रशासन का एक मॉडल बन गया। उसके बजाए, सरकार गिराने के षड्यंत्र होते हैं तो गृह मंत्रालय में होते हैं, दिल्ली में। उनके मंत्री लोग पहले योजना बनाते हैं, गुड़गांव में कैंप लगवाते हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ये जो हरकत की गईं उसका हमारी जनता व हमारे विधायकों ने जो करारा जवाब दिया है, गृह मंत्रालय को, गृह मंत्री अमित शाह को, मैं समझता हूं कि वह भी तारीफ के काबिल है।''

गहलोत ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘‘जो लोग संप्रग सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल के दाम 60 रुपये होने पर चिल्लाने लगते थे वे अब इसके 100 रुपये के पार जाने पर भी मौन धारण कर बैठे हैं। उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है।'' गहलोत प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने लखासर पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन शहरों/गांवों के संग अभियान ऐतिहासिक रहेगा। लोगों को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं, यह उससे छुटकारा दिलाने का अभियान है। इसमें काम अच्छे हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि जनता के सहयोग से यह अभियान बहुत कामयाब रहेगा।'' राजस्थान के वल्लभनगर (उदयपुर) और धरियावद (प्रतापगढ़) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम इन दोनों सीटों पर चुनाव जीतेंगे। भाजपा के नेता जो दावा कर रहे हैं, उसकी पोल खुल जाएगी।'' इन दोनों सीटों पर शनिवार को मतदान होगा जबकि मतगणना दो नवंबर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News