थरूर ने केंद्र से की पत्रकार फहद शाह, सज्जाद गुल और कप्पन की जल्द रिहाई की मांग

punjabkesari.in Friday, Feb 11, 2022 - 09:06 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पिछले दिनों कश्मीर से गिरफ्तार किए गए पत्रकार फहद शाह और सज्जाद गुल तथा 2020 से उत्तर प्रदेश में यूएपीए कानून के तहत हिरासत में बंद केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन की तत्काल रिहाई की मांग केंद्र सरकार से शुक्रवार को की।

थरूर ने लोकसभा में शून्यकाल में कहा कि पत्रकार फहद शाह को राजद्रोह के आरोप में और सज्जाद गुल को जन सुरक्षा कानून के तहत पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि इसी तरह उत्तर प्रदेश में ‘विधि विरुद्ध क्रियाकलाप रोकथाम कानून' (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किये गये पत्रकार सिद्दीक कप्पन को लंबे समय से रिहा नहीं किया गया है। 

उन्होंने प्रेस की आजादी को दबाए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘‘कश्मीर हो या उत्तर प्रदेश, पत्रकारों को देश में कहीं भी गिरफ्तारी और उत्पीड़न के डर के बिना काम करने का स्वतंत्र माहौल मिलना चाहिए।'' थरूर ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से इन तीनों पत्रकारों की जल्द रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने भी शून्यकाल में इस विषय को उठाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News