धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार,ठाणे में कोविड-19 के 219 नए मामले, तीन और लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 01:13 PM (IST)

ठाणे- देश में अब पहले के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर थमती हुई नज़र आ रही हैं। वहीं बता दें कि कुछ राज्यों में अबी मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। 
 

दरअसल,  महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 219 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,61,878 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 

अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए। तीन और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,433 हो गई है। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।
 

इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,195 हो गए और मृतक संख्या 3,278 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News