तस्वीरों में देखें,  गुस्सा, बेबसी और लाचारी के बीच कश्मीर घाटी से हिंदुओं का पलायन

punjabkesari.in Friday, Jun 03, 2022 - 04:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर में पिछले की दिनों से हो रहे  टारगेट किलिंग पर आज गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, NSA अजीत डोवाल, रॉ चीफ के साथ हाई लेवल की बैठक की।

PunjabKesari

वहीं इस बैठक में आर्मी चीफ, जम्मू-कश्मीर के DGP दिलबाग सिंह, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, CRPF के महानिदेशक कुलदीप सिंह और SSB के प्रमुख शामिल हैं। 

PunjabKesari

 बता दें कि इससे पहले, घाटी में लगातार हो रही हिंदुओं की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों ने पलायन करने की चेतावनी दी है। कुलगाम और अनंतनाग में हालात और खराब होते जा रहे हैं। गुरुवार को यहां आतंकियों ने दो हमले किए।
PunjabKesari

वहीं हत्या की लगातार घटनाओं के बीच हिंदु कश्मीरी लोगों ने पलायन करना शुरू कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में PM पैकेज के तहत नौकरी पाने वाले कर्मचारी अमित कौल ने बताया कि हालात लगातार बिगड़ रहे हैं।

PunjabKesari

आज 4 लोगों की हत्या हुई है, इसके चलते 30-40 परिवार शहर छोड़कर जा चुके हैं।

PunjabKesari

सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है, श्रीनगर में कोई भी सुरक्षित जगह नहीं है।

PunjabKesari

वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने खतरे की आशंका में कश्मीरी प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर तैनात करने का फैसला लिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Recommended News

Related News