आतंकवादी सुरक्षा बलों को भड़काने की हताशा में हमला कर रहे : मनोज सिन्हा

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2022 - 03:10 AM (IST)

श्रीनगरः जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश के लोगों से शांति को बढ़ावा देने के लिए आतंकवादी तत्वों को अलग-थलग करने की अपील करते हुए कहा कि आतंकवादी ‘‘सुरक्षा बलों को भड़काने की हताशा'' में निर्दोष नागरिकों पर हमला कर रहे हैं। 

विश्व पर्यावरण दिवस पर वन विभाग द्वारा आयोजित ‘एक धरती साझा भविष्य' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक अलग तरह का प्रदूषण देख रहा है, वह है-आतंकवाद जिसे ‘‘हमारे पड़ोसी देश द्वारा निर्यात किया जाता है और यह हमारे सामाजिक सामंजस्य के लिए खतरा है।'' 

उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘हमारा पड़ोसी निर्दोषों का खून बहाकर जम्मू कश्मीर को प्रदूषित कर रहा है...आतंकवादी बेकसूर पुरुषों, महिलाओं और यहां तक कि बच्चों को भी निशाना बना रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘समाज को अब आवाज उठानी चाहिए। इस खतरे से लड़ने के लिए सभी समुदायों को एकजुट हो जाना चाहिए।'' सिन्हा ने कहा कि आतंकवादी ‘‘सुरक्षा बलों को भड़काने के लिए हताशा'' में निर्दोष नागरिकों पर हमला कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News