जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंक मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों के साथ पकड़े गए 3 लोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 03:00 PM (IST)


जम्मू : जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हमले को अंजाम देने के लिए तैयार तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों में से एक जहांगीर अली के पास से दो पिस्तौल, चार मैगजीन और चार ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अली को पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पुंछ के किरनी गांव से हथियारों और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

प्रवक्ता ने कहा, "जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी को पिस्तौल और हथगोले को सुरनकोट के बशारत खान और शेराज़ को सौंपना था। इन दोनों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है।" उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News