शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ , एक आतंकवादी ढेर

punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 08:32 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान उमर इश्फाक मलिक उर्फ मूसा के तौर पर की गई है जो एक आतंकवादी था।

 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा,"शोपियां के नदीगाम गांव इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया।"

 

उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान गश्ती दल जैसे ही मौके पर पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया जिसका सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। प्रवक्ता ने कहा, "मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और उसके शव को बरामद किया गया।ज्ज् उन्होंने कहा कि शोपियां के बोंगाम का निवासी मलिक उर्फ मूसा प्रतिबंधित संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था।"

 

प्रवक्ता ने कहा कि मारा गया आतंकवादी 2020 से सक्रिय था और वह कई आतंकी वारदात में शामिल रहा था। उन्होंने कहा कि हाल में शोपियां के अमीशीजीपोरा में एएसआई शबीर अहमद पर हुए हमले में भी मलिक का हाथ था।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News