बांदीपोरा में आतंकवादियों के पांच सहयोगी गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 22, 2020 - 07:31 PM (IST)

श्रीनगर : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के आतंकवादियों के पांच सहयोगियों को शनिवार को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आतंकियों के इन सहयोगियों ने सेना के एक शिविर पर हमले के लिए उसक टोह ली थी। आतंकियों के इन सहयोगियों में से चार उत्तर कश्मीर जिले के और एक श्रीनगर का है।

 

अधिकारी ने बताया कि ये लोग आतंकियों को सहयोग देते थे और युवाओं के मन में कट्टरपंथी सोच भर कर उन्हें आईएसजेके में शामिल होने के लिए उकसाते थे। उन्होंने बताया कि ये लोग चिट्टीबंदी अरगाम में आईएसजेके के झंडे बनाते थे और उनकी श्रीनगर में अपने सहयोगियों को आपूर्ति करते थे। इन लोगों के पास से गोलाबारूद, आईएसजेके के झंडे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। अधिकारी ने बताया कि अरगाम पुलिस थाने में इन लोगों के खिलाफ यूएपीए कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News