बदल रही है घाटी! आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने  पुलवामा में लहराया तिरंगा

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 12:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया । बुरहान वानी जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

अफगानिस्तान में कदम- कदम पर खतरा: जलालाबाद पर भी तालिबान का कब्जा, अब बचा सिर्फ काबुल
 


अधिकारियों ने बताया कि बुरहान वानी के पिता एक शिक्षक हैं और उन्होंने त्राल में गवर्मेंट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। पूरा देश ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है और केन्द्र शासित प्रदेश के प्रशासन ने शिक्षा सहित सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि स्वतंत्रता दिवस पर सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए।

NCC कैडेट्स और  खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, नहीं मिलाया किसी से भी हाथ
 

बता दें कि  तीन वर्षों में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जम्मू कश्मीर में इंटरनेट और मोबाइल सेवा निर्बाध रूप से जारी रहीं जहां तनावमुक्त माहौल में जश्न-ए-आजादी मनाया जा रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पहले सुरक्षा इंतजामों के तहत स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ये सेवाएं बंद कर दी जाती थीं। इससे पहले 2018 में राज्यपाल एन एन वोहरा के कार्यकाल के दौरान ये सेवाएं बंद नहीं की गई थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News