आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा, देश को किया सलाम
punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 04:17 PM (IST)

श्रीनगर: देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में भी जश्न मनाने में कोई कमी नहीं रही। आतंकवादी बुरहान वानी के पिता ने भी कश्मीर के त्राल में तिरंगा ध्वजारोहण किया।
बुरहान वानी के पिता ने त्राल के एक स्कूल में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के मौके पर तिरंगा फहराया। उन्होंने देश की जनता को रिपब्लिक डे की बधाई भी दी।
आपको बता दें कि बुरहान वानी को सुरक्षाबलों ने 8 जुलाई 2016 में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। उसकी मौत के बाद कश्मीर में काफी बबाल हुआ और घाटी में छह महीनों तक प्रर्दशनों का दौर चला। बुरहान का भाई भी आतंकवादी मुठभेड़ में मारा गया था।