दिल्ली में आतंकी हमले का अलर्ट,  इस्राइली नागरिकों और यहूदियों को बनाया जा सकता है निशाना

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 10:13 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है।  आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को अलर्ट कर दिया है।  स्थानीय पुलिस के अलावा अर्द्धसैनिक बलों को भी सुरक्षा में तैनात किया गया है।  सूत्रों की मानें तो आतंकी दूतावास में घुसकर इस्राइली नागरिकों और यहूदियों को निशाना बनाने की फिराक में हैं।

PunjabKesari

दरअसल आज इस्राइली नागरिक नववर्ष मनाते हैं। इस मौके पर दूतावास में लोगों की भारी भीड़ जुटती है। ऐसे में पुलिस ने इस्राइली दूतावास, वाणिज्य दूतावास और उनके कर्मचारियों के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक  दूतावास और इसके आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। इससे पहले पहले भी यहूदी आतंकियो के निशाने पर रहे हैं.

PunjabKesari
जनवरी 2021 में भी इजराइल एंबेसी के पास बम धमाका हुआ था, लेकिन उस हमले में कोई घायल नहीं हुआ था। याद हो कि देश की खुफिया एजेंसियों ने15 दिनों में आतंकी हमले के 10 से ज़्यादा अलर्ट जारी किए थे। सभी अलर्ट में पीओके (PoK) के ज़रिए जम्मू कश्मीर में  घुसपैठ करने और आतंकी हमले की आशंका जताई गई थी। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News