PAK पर बरसे विदेश मंत्री जयशंकर, बोले- कैंसर और महामारी जैसा घातक है आतंकवाद

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 01:26 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आतंकवाद को बढ़ावा देने और आतंकियों को पनाह दे रहे पाकिस्तान पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर एक बार फिर जमकर बरसे। एस जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद एक कैंसर है, जो संभवत: सभी को प्रभावित करता है, ठीक उसी तरह जैसे वैश्विक महामारी संपूर्ण मानवता को प्रभावित करती है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद और महामारी को लेकर वैश्विक प्रतिक्रियाएं तब उभर कर सामने आई हैं जबकि पर्याप्त व्यवधान हैं। एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ने खुद कबूला है कि उसके यहां कई खतरनाक आतंकी मौजूद हैं।

PunjabKesari

19वें दरबारी सेठ मेमोरियल लेक्चर में बोलते हुए जयशंकर ने कहा कि अपनी आदत के मुताबिक पहले पाकिस्तान ने कबूल कर लिया और फिर पलटी मार ली, लेकिन इससे सच नहीं छिपेगा। जयशंकर की यह टिप्पणी उस खबर पर है जिसमें पहले पाकिस्तैन ने माना कि मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और आतंकी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है। हालांकि, बाद में पाकिस्तान अपने इस बयान से पलट गया। जयशंकर ने आगे कहा कि जहां सबसे ज्यादा आतंकी तैयार होते हैं वे देश भी खुद को आतंकवाद का पीड़ित बता देते है।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News