ऑफ द रिकॉर्डः कोविड-19 मामलों के प्रतिशतता में तेलंगाना शीर्ष पर, केंद्र परेशान

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 05:53 AM (IST)

नई दिल्लीः एक हैरान करने वाले घटनाक्रम में, कोरोना मामलों की प्रतिशतता के हिसाब से तेलंगाना देश में सबसे ऊपर पहुंच गया है। उसने महाराष्ट्र व दिल्ली को नीचे धकेल दिया है। अन्य राज्यों में तो कोरोना की विकास दर नीचे की ओर जा रही है जबकि तेलंगाना में यह राकेट की गति से बढ़ रही है।
PunjabKesari
इसने केंद्र की चिंता बढ़ा दी है जो उससे लगातार यह कह रहा था कि वह अधिक से अधिक कोरोना जांच करवाए। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि एक जुलाई की रात्रि को तेलंगाना में पॉजिटिव केसों की संख्या 18.7 प्रतिशत पहुंच गई जबकि महाराष्ट्र में यह 18.5 प्रतिशत है और दिल्ली में 16.3 प्रतिशत। हालांकि महाराष्ट्र के 1.86 लाख तथा दिल्ली के 89802 केसों की तुलना में तेलंगाना में 17357 कोरोना मामले ही हैं परंतु इन राज्यों ने फरवरी से अब तक रिकॉर्ड टैस्ट किए हैं तथा इनके सतत् प्रयासों से मामलों में कमी आ गई है।
PunjabKesari
जहां तक तेलंगाना की बात है तो वहां टैस्टिंग होती ही नहीं अगर हाइकोर्ट की झिड़की के बाद केंद्र उसके पीछे न पड़ा होता। जून 17 को तेलंगाना में प्रतिदिन टैस्टिंग की संख्या मात्र 1096 थी जो एक जुलाई की रात्रि तक 7691 पहुंच गई। 17 जून को पॉजिटिव केस 269 थे जो एक जुलाई को बढ़कर 17357 हो गए। दो सप्ताह के भीतर यह 60 गुना की छलांग है। इन दो सप्ताहों के दौरान टैस्टिंग केवल 7 गुना ही बढ़ी है।
PunjabKesari
तेलंगाना के पड़ोसी आंध्र प्रदेश की बात करें तो वहां 9.18 लाख टैस्ट हुए परंतु वहां पॉजिटिव मरीजों की दर मात्र 1.7 प्रतिशत है। तमिलनाडु ने 12.02 लाख टैस्ट करवाए तथा वहां पॉजिटिव मामलों की दर 7.8 प्रतिशत है।  भारत सोमवार को कोविड मामले पर नया रिकॉर्ड बना सकता है। भारत ने 31 मई तक 37.37 लाख टैस्ट किए गए थे तथा तब पॉजिटिव केस 4.9 प्रतिशत थे जो अब बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गए हैं। यह लगभग 2 प्रतिशत की छलांग है। संख्या में बात करें तो कोरोना मामले 1.82 लाख से बढ़कर 6.04 लाख पहुंच गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News